ताजा खबर

नव संकल्प शिविर कार्यशाला एक और दो जून को रायपुर में
29-May-2022 4:34 PM
नव संकल्प शिविर कार्यशाला एक और दो जून को रायपुर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मई।
उदयपुर के चिंतन शिविर के फैसलों के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए रायपुर में एक और दो जून को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ नव संकल्प शिविर कार्यशाला आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

बताया गया कि शिविर में सभी मंत्री विधायक प्रदेश कार्यकारणी और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। सिर्फ आमंत्रित को ही प्रवेश की इजाजत रहेगी। पूरे प्रदेश से लगभग 250 नेता शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट