ताजा खबर

धान बेचकर लौट रहे किसान से नब्बे हजार लूटने वाले चार गिरफ्तार
29-May-2022 11:50 AM
धान बेचकर लौट रहे किसान से नब्बे हजार लूटने वाले चार गिरफ्तार

रायपुर। गोबरा नवापारा इलाके में बसना के किसान से नगदी और मोबाइल  की लूट।धान कटाई का पैसा वसूल कर लौट रहे किसान नवीन साहू से हुई लूट।चार बदमाशों ने नगदी 90 हजार और मोबाइल लूटा।घटना के बाद बदमाश हो गए थे फरार।प्रार्थी की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने चंद घण्टो में बदमाशों को दबोचा।सभी बदमाश गिरफ्तार।बदमाशो के पास से नगदी 85 हजार और लूट की मोबाइल बरामद।गोबरा नवापारा पुलिस की कार्रवाई।


अन्य पोस्ट