ताजा खबर

हिमाचल कैबिनेट ने महिला कर्मचारियों के लिए बच्चा गोद लेने पर 12 हफ्ते के अवकाश को मंजूरी दी
27-May-2022 8:24 AM
हिमाचल कैबिनेट ने महिला कर्मचारियों के लिए बच्चा गोद लेने पर 12 हफ्ते के अवकाश को मंजूरी दी

शिमला, 27 मई। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को नियमित महिला कर्मचारियों को बच्चा गोद लेने पर 12 सप्ताह तक का अवकाश देने और ‘मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना’ के लाभार्थियों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने का फैसला किया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) को 360 नयी बसें और अन्य वाहन खरीदने के लिए 160 करोड़ रुपये की सावधि ऋण जुटाने के वास्ते अपनी गारंटी देने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना’ के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के समय दिए जाने वाले रीफिल के अलावा साल में दो और मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने को भी बैठक में मंजूरी दी गयी।

प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट में अन्य निर्णय भी किये गये जिसमें राज्य के भीतर चलने वाली एचआरटीसी की साधारण बसों में महिला यात्रियों को किराये में 50 फीसदी की छूट देना शामिल है। (भाषा)


अन्य पोस्ट