ताजा खबर
सीएम भूपेश बघेल ने की कई घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/रायपुर, 26 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने बस्तर डाइट डीएड को बीएड में उन्नयन के साथ-साथ नयापारा भैंसगांव से सौंरागांव तक पक्की सडक़ बनवाने का वादा किया।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आश्रित गांव सौंरापाल के माध्यमिक स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन के अलावा ग्राम चोकर में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा की। इसके अलावा बड़े चकवा ग्राम में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भैंसगांव स्थित रूपशिला माता मंदिर में देवगुड़ी मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने देवगुड़ी में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की और देवगुड़ी स्थल पर कदम्ब के पौधे का रोपण भी किया।
कोरोना काल में जब स्कूल बंद रहने पर बच्चों की सीखने की प्रक्रिया बाधित न हो, इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर गांव के युवकों-युवतियों ने दुबागुड़ा में सीख केंद्र अर्थात लर्निंग सेंटर खोल लिया। इस लर्निंग सेंटर में 32 बच्चों को खेलकूद के साथ ही पढ़ाई भी कराई। बच्चों का इतना समग्र विकास हुआ कि आज यहीं के एक बच्चे जीवनदास ने मुख्यमंत्री को अपना लर्निंग सेंटर दिखाया। बच्चे ने अपना गिल्ली डंडा दिखाया, फिर भौंरे का कौशल दिखाया। फिर आखरी में मासूमियत से कहा कि मुझे रस्सीकूद अच्छा लगता है।


