ताजा खबर

अमेरिका के स्कूल में एक युवक ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 21 मौतें
25-May-2022 6:47 AM
अमेरिका के स्कूल में एक युवक ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 21 मौतें

फ़ोटो डेली मेल से


अमेरिका के टेक्सस में मंगलवार को एक 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें अब तक 21 की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

ये हमला टेक्सस के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में हुआ, जो सैन एंटोनियो से करीब 80 मील की दूरी पर है.

संदिग्ध हमलावर 18 वर्षीय युवक था. टेक्सस के गवर्नर के अनुसार इस युवक का नाम सल्वाडोर रामोस था.

ख़बरों के अनुसार, हमलावर की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौत हो गई है.

मरने वालों में अधिकतर दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चे थे, जिनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच बताई जा रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इस गोलीबारी की घटना की जानकारी दे दी गई है. वे व्हाइट हाउस लौटते ही हमले को लेकर बयान देंगे.


अन्य पोस्ट