ताजा खबर

डेनेक्स से मिली दंतेवाड़ा को पहचान -भूपेश
24-May-2022 4:51 PM
डेनेक्स से मिली दंतेवाड़ा को पहचान -भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 24 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा स्थित सर्किट हाउस में मंगलवार को मीडिया से संवाद किया। उन्होंने दंतेवाड़ा से अपना गहरा लगाव बताया।
उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा के दिग्गज दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के समय से ही उनका जिले में आना होता था।  इस जिले में आने का अवसर कभी चूकता नहीं हूं। शासन की विभिन्न योजनाओं को हमने दंतेवाड़ा से आरंभ किया। इनमें मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ प्रमुख उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में दंतेवाड़ा नक्सलवाद के लिए विख्यात था।धमाकों के लिए चर्चा में रहता था। परंतु आज दंतेवाड़ा बदल रहा है। दंतेवाड़ा शांति की ओर अग्रसर है। पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ी है। जिससे जनता में सुरक्षा की भावना जागृत हुई है।

आय में हुआ इजाफा
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की आजीविका मूलक और रोजगारोन्मुखी नीतियों से जन सामान्य को सीधा लाभ पहुंचा। वन विभाग के माध्यम से लघु वनोपज खरीदी से लाखों लोगों को लाभ पहुंचा। लघु वनोपज फसलों की संख्या 5 से बढ़ाकर 65 की गई। जिससे हितग्राहियों को बड़ा लाभ हुआ। हमने कोदो, कुटकी और रागी के खरीदी की व्यवस्था की। जिससे संग्राहकों को सीधा लाभ पहुंचा। हमने महुआ को इंग्लैंड भेजने की व्यवस्था की, जिससे महुआ के विक्रय मूल्य में कई गुना की बढ़ोतरी हुई। वर्तमान में इंग्लैंड में महुआ 117 रूपये प्रति किलो की दर से भेजा जा रहा है। हमारी सरकार ने अमचूर का भी वैल्यू एडिशन किया। जिससे संग्राहकों को ऊंची कीमत मिल सकी।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा अब डेनेक्स गारमेंट इकाई और अन्य रोजगार मूलक कार्यों के लिए ख्याति बटोर रहा है। इसके चलते लोगों की आय में बढ़ोतरी हो रही है। दंतेवाड़ा में निर्मित कपड़े अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम तक निर्यात किए जाएंगे, जिससे दंतेवाड़ा को नई पहचान मिलेगी। कल ही पांचवां एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए है, जिससे दंतेवाड़ा के कपड़े विदेश भेजे जाएंगे।

भाजपा सरकार पर वार
सीएम ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में स्कूल बंद थे, स्वास्थ्य सुविधाएं सिफर थी और रोजगार का सूखा था हमारी सरकार ने सभी अव्यवस्थाओं को दूर किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा मौजूद थीं।


अन्य पोस्ट