ताजा खबर

राजस्व मंत्री ने कोरबा कलेक्टर पर फिर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
07-May-2022 8:33 AM
राजस्व मंत्री ने कोरबा कलेक्टर पर फिर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

डीएमएफ की बैठक स्थगित करने खनिज सचिव को लिखा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर/बिलासपुर, 7 मई। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक बार फिर कोरबा कलेक्टर रानू  साहू पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए  हैं । उन्होंने खनिज सचिव को चिट्ठी लिखकर 9 तारीख को कलेक्टर द्वारा बुलाई गई डीएमएफ की बैठक स्थगित करने की मांग की है । 

पत्र में उन्होंने सीधे सीधे कलेक्टर पर भ्रष्ट आचरण अपनाते हुए बिना मांग के निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए सरकारी धन के दूरूपयोग का आरोप लगाया है, और तुरंत इस पर रोक लगाने का आग्रह किया है ।

पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन राजस्व मंत्री पहले भी सार्वजनिक तौर पर कलेक्टर रानू साहू के खिलाफ आरोप लगा चुके हैं ।


अन्य पोस्ट