ताजा खबर

ग्रामीणों की भीड़ में सीएम बघेल ने माइक में डीएफओ, रेंजर को निलंबित करने की घोषणा की
06-May-2022 5:26 PM
 ग्रामीणों की भीड़ में सीएम बघेल ने माइक में डीएफओ, रेंजर को निलंबित करने की घोषणा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर/रायपुर, 6 मई।
सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रतापपुर विकास खण्ड के गोविंदपुर गांव में  गोठान संबंधित शिकायत पर डीएफओ व महिला रेंजर को निलंबित करने की घोषणा की।
प्रतापपुर के गोविंदपुर में सीएम भूपेश बघेल की यह पहली कार्रवाई है, जिसमें जिले के डीएफओ मनीष कश्यप और महिला रेंजर संस्कृति बिरले को निलंबन करने का आदेश जारी किया गया।इस दौरान सीएम ने कहा काम में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी। सीएम बघेल ने कहा कि सरकार योजना बनाती है किसानों के लिए, मगर ये लोग लाभ नहीं पहुंचाते।


अन्य पोस्ट