ताजा खबर

20 को सरगुजा बंद और रेल रोकेगा आदिवासी समाज
06-May-2022 2:30 PM
20 को सरगुजा बंद और रेल रोकेगा आदिवासी समाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 मई ।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर परसा और परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खनन परियोजना को दी गई स्वीकृति निरस्त कर तत्काल बंद करने ज्ञापन सौंपा। समाज 20 मई को सरगुजा महाबंद कर रेल रोकेगा। इस खदान से राजस्थान को कोयला आपूर्ति होती है। इनमें बस्तर कांकेर जिले के बेचाघाट के आंदोलनकारी हसदेव अरण्य बचाने सरगुजा पहुंचे।


अन्य पोस्ट