ताजा खबर
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके घर से गिरफ़्तार किया है. बग्गा भी बीजेपी के ही नेता हैं.
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा है, “तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ़्तार करके ले गए.” बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस मामले में कहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं.
कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए लिखा है, "पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है."
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है.
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव में हरिनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. हालांकि वह चुनाव हार गए थे.
लेकिन पहली बार बग्गा में चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के पुराने साथी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला किया था. (bbc.com)


