ताजा खबर

लोकल ट्रेन बंद होने का खामियाजा सबसे ज्यादा विद्यार्थी भुगत रहे-त्रिवेदी
05-May-2022 3:46 PM
लोकल ट्रेन बंद होने का खामियाजा सबसे ज्यादा विद्यार्थी भुगत रहे-त्रिवेदी

केंद्र और रेलवे पर आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मई।
पाठ्य पुस्तक निगम चेयरमैन शैलेष नितिन त्रिवेदी ने लोकल-पैसेंजर ट्रेन बंद करने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के द्वारा ट्रेनें रद्द किए जाने का सबसे बड़ा परिणाम छात्र भुगत रहे हैं।
त्रिवेदी ने अपने बयान में कहा कि इस भगदड़ गर्मी में जिन छात्रों को दुर्ग-भिलाई से पढऩे के लिए रायपुर आना होता है। वे आकर दिनभर की तपीस झेलना के लिए मजबूर हो रहे, और जो सरस्वती नगर से जो छात्र जो 5.30 की लोकल पकड़ा करते थे, अब उन्हें 6.33 की ट्रेन मिल रही है, जो उन्हें रात 8 बजे घर पहुंचाती है। यह टे्रन भी अकसर लेट रहती है।

उन्होंने रेलवे और केंद्र से मांग की है कि छात्रहित में टे्रनें लोकल ट्रेनें फिर से चलाई जाए, और रायपुर से शाम 5.30 की लोकल को फिर से शुरू की जाए। ताकी छात्रों को इस भीषण गर्मी से भुगतने और छात्रों की पढ़ाई पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव से निजात मिल सके। छात्रहित में यह मांग तत्काल आवश्यक है और रेल प्रशासन को इसे तत्काल पूरा करना चाहिए।

 


अन्य पोस्ट