ताजा खबर

सीएम बघेल ने समीक्षा बैठक में अफसरों से दिक्कतों की जानकारी ली
05-May-2022 12:30 PM
 सीएम बघेल ने समीक्षा बैठक में अफसरों से दिक्कतों की जानकारी ली

रायपुर, 5 मई। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज सुबह राजपुर में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अधिकारियों से जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की।राजधानी से पहुँचे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में श्री बघेल ने जिले वासियों की सहूलियत के लिये संचालित विकास योजनाओं और कार्यक्रमो को सफलतापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।

श्री बघेल ने अधिकारियों से परिचय लिया और खुशनुमा पारिवारिक माहौल में बात की।उन्होंने अधिकारियों की परेशानियों और काम में आ रही दिक्कतों के बारे में भी पूछा।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शासन की तरफ से नियम अनुसार सभी संभव मदद का भी आश्वासन दिया।

सीएम बघेल की फटकार भी

बैठक में सीएम बघेल ने कहा कि आम जनता के बीच यह संदेश क्यों जाना चाहिए. जब मंत्री आए, मुख्यमंत्री आए तभी काम होता. जनता के बीच में यह संदेश जाना चाहिए, जहां शिकायत मिली, जानकारी मिली है, त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे बिजली का खंभा लगाना हो, किसान को कनेक्शन देना हो।


अन्य पोस्ट