ताजा खबर
गढ़चिरौली में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत
05-May-2022 12:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गढ़चिरौली, 5 मई । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार की दोपहर को तब घटी, जब देसाईगंज निवासी अजीत नाकाडे (21) दोपहिया वाहन से अपनी महिला मित्र के साथ उसेगांव जंगल में गया था।
अधिकारी ने कहा कि दोनों जब जंगल में पहुंचे तब एक बाघ ने अचानक नाकाडे पर हमला कर दिया और उसे खींच ले गया।
उन्होंने कहा कि नाकाडे की दोस्त किसी तरह वहां से भागी और उसने अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने तलाश शुरू की तो नाकाडे का शव मिला, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


