ताजा खबर

भीषण गर्मी से निपटने, मॉनसून से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री करेंगे अहम बैठक
05-May-2022 12:07 PM
भीषण गर्मी से निपटने, मॉनसून से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री करेंगे अहम बैठक

नयी दिल्ली, 5 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से निपटने और मॉनसून से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यूरोपीय देशों की तीन दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री दिन में करीब सात से आठ बैठकें करने वाले हैं।

सूत्रों ने बताया कि स्वदेश लौटने के तत्काल बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यालय जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि देश के कई हिस्सों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है और कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में बुधवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश के चलते हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत भी मिली। (भाषा)


अन्य पोस्ट