ताजा खबर

ट्रैफिक जवान ने छठे माले से कूदकर जान दी
05-May-2022 8:45 AM
ट्रैफिक जवान ने छठे माले से कूदकर जान दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मई। 
रायपुर में ट्रैफिक जवान ने छठवे माले से कूदकर की आत्महत्या। ट्रैफिक जवान की घटनास्थल पर ही हुई मौत।ट्रैफिक जवान राज कुमार ध्रुव ने अम्लीडीह स्थित शासकीय निवास के छठे माले से लगाई छलांग।सुबह 6:00 बजे की घटना। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला।


अन्य पोस्ट