ताजा खबर

स्कार्पियो की कांच तोड़ 12 लाख के जेवर और तीन लाख नगद पार
05-May-2022 8:20 AM
स्कार्पियो की कांच तोड़ 12 लाख के जेवर और तीन लाख नगद पार

शराब कारोबारी के घर के सामने हुई वारदात, पांच दिन बाद पता चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 मई। शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया की स्कार्पियो की कांच तोड़कर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी कर ली। हाल के दिनों की यह तीसरी घटना है।
मालूम हो कि भाटिया परिवार कुछ समय पहले ही दयालबंद के अपने पुराने मकान से रायपुर रोड स्थित रमा वर्ल्ड कॉलोनी में शिफ्ट हुआ है। 30 अप्रैल को उनका परिवार स्कार्पियो में बाहर जाने वाला था। बाद में जाना कैंसिल हो गया। इस बीच वे कार में रखी रकम और गहने निकालना भूल गए। 4 मई को उनके एक कर्मचारी ने पाया कि स्कार्पियो के शीशे तोड़े गए हैं और भीतर रकम और गहने से भरा बैग गायब है।

घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गई है। पुलिस मामले की  जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि शहर में 29 अप्रैल को कार से नगद गायब करने की दो वारदात हुई थी। दोनों मामलों में अंतरराज्जीय गिरोह के सात लोग गिरफ्तार किए गए थे। इन तीन महिलाएं भी हैं।

पुलिस इस घटना में भी उनका हाथ है या नहीं यह जानकारी ले रही है।


अन्य पोस्ट