ताजा खबर

122 साल बाद अप्रैल सबसे गर्म, 2 मई से मिल सकती है राहत
01-May-2022 11:47 AM
122 साल बाद अप्रैल सबसे गर्म, 2 मई से मिल सकती है राहत

हिंदी अख़बार दैनिक भास्कर में छपी ख़बर के अनुसार, अप्रैल महीने में गर्मी ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अप्रैल महीना सबसे गर्म रहा.

उत्तर पश्चिम के नौ राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अप्रैल का औसत तापमान 35.9 डिग्री (न्यूनतम-अधिकतम का औसत) दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.35 डिग्री अधिक था.

इसी तरह मध्य भारत के छह राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में औसत तापमान 37.780 दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.49 अधिक था. मौसम विभाग 1901 से मौसम संबंधी आँकड़े जमा कर रहा है और इन आँकड़ों के मुताबिक़ पहली बार अप्रैल इतना गर्म रहा.

भारत में फैली हीट वेव का आप पर क्या असर होगा, गर्मी का मुक़ाबला कैसे करें
अख़बार लिखता है, 2 मई से ही गर्मी कम होने लगेगी. पूरे महीने में देशभर में कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. 5 मई के बाद बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के आसार हैं.

इसके असर से आधे भारत में बारिश होगी. मई का तीसरा हफ्ता सबसे ठंडा रह सकता है. लेकिन, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में राहत नहीं मिलेगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट