ताजा खबर

रास्ता रोक इंजीनियरिंग छात्र से मारपीट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध
01-May-2022 9:39 AM
रास्ता रोक इंजीनियरिंग छात्र से मारपीट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 1 मई। कानून को हाथ में लेकर खुद ही फैसला करने वाले एक झुंड की वीडियो क्लिपिंग फिर से वायरल हुई है। बाइक पर जा रहे एक इंजीनियरिंग छात्र को रोककर तीन चार युवकों ने बेसबॉल, हॉकी स्टिक और मुक्के से बेदम पिटाई कर दी। पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। 

दयालबंद, नरियल कोठी का आयुष गोरख जे के इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग का छात्र है। 10 दिन पहले वह अपनी बाइक बनवाने के लिए अग्रसेन चौक गया था। वह घर की ओर लौट रहा था, तभी स्काई जिम के पास तारबाहर के साहिल साहू, कृष्णा साहू, पुष्कर और अन्य लोगों एलन उसका रास्ता रोक लिया। उन्होंने आयुष को हॉकी स्टिक बेसबाल और मुक्कों से पीटकर घायल कर दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज किया है। 

परिजनों का कहना है कि आयुष को कई लोगों ने मिलकर पीटा है और वह बुरी तरह घायल हुआ है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया जाना चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि कल ही सीपत इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग एक युवक को पेड़ में उल्टा लटका कर लाठी बेंत से पीट रहे थे। इस प्रकरण में पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  


अन्य पोस्ट