ताजा खबर
दक्षिण दिल्ली में एक मकान से तीन करोड़ रुपये कीमत के गहनों की लूट : पुलिस
01-May-2022 9:28 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 1 मई। दक्षिण दिल्ली के आनंद लोक इलाके के एक मकान से शनिवार सुबह चार अज्ञात लोगों ने तीन करोड़ रुपये कीमत के गहने लूट लिए।
पुलिस ने बताया कि मकान में मौजूद दादी-पोती में से बदमाशों ने 68 वर्षीय महिला (दादी)के पैर बांध दिए और वहां से फरार हो गए।
पुलिस को घटना की सूचना शनिवार सुबह मिली।
दक्षिण दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जयकर ने बताया, शिकायतकर्ता रितिका ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पांच साल की पोती के साथ सो रही थीं, तभी तड़के करीब साढ़े तीन बजे उन्हें चार लोग कमरे की अलमारी में कुछ खोजते हुए दिखे।
अधिकारी ने बताया, बदमाशों ने महिला से चुप रहने को कहा और अलमारी तोड़ दिया और उसमें रखे तीन-चार करोड़ रुपये कीमत के गहने लूटकर ले गए। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


