ताजा खबर

हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई पर प्रकाश मुनि ने भी आवाज उठाई
30-Apr-2022 9:16 PM
हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई पर प्रकाश मुनि ने भी आवाज उठाई

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 30 अप्रैल।
कबीर पंथ के प्रमुख प्रकाशमुनि साहेब ने हसदेव अरण्य क्षेत्र में वृक्षों की कटाई का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कबीर पंथी समाज से वृक्षों की कटाई के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया है।

प्रकाश मुनि साहेब ने फेसबुक पर लिखा कि जल जंगल जमीन से ही प्रकृति में जीवन है। अतः इनकी सुरक्षा हम सब का कर्तव्य है, जब सारी दुनिया जलवायु परिवर्तन की मार से त्राहिमाम है ऐसे में छत्तीसगढ़ के हसदेव क्षेत्र के जंगलों में राजस्थान को कोयला देने लाखों वृक्षों की कटाई दुर्भाग्यपूर्ण है।

मैं समस्त कबीरपंथ समाज की ओर से हसदेव के जंगलों की कटाई का सख्तीपूर्वक विरोध करता हूं। साथ ही समस्त कबीरपंथ समाज से इस अनैतिक कार्य को रोके जाने हेतु आवाज़ उठाने के लिए निवेदन करता हूँ, क्योंकि जंगलों में एक वृक्ष का काटा जाना सौ प्राणियों की हत्या के बराबर पाप है।


अन्य पोस्ट