ताजा खबर

पंजाब: पटियाला में झड़प के बाद तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर
30-Apr-2022 4:47 PM
पंजाब: पटियाला में झड़प के बाद तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर

photo/ANI


पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद अब ज़िले के तीन बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला के एसएसपी नानक सिंह, आईजीपी राकेश अग्रवाल और पटियाला सिटी के एसपी हरपाल सिंह का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ट्रांसफर के आदेश के बाद आईपीएस राकेश अग्रवाल ने कहा, "ये एक सरकारी आदेश है, हम यहां पटियाला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हैं."

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुखविंदर सिंह चीना को पटियाला का नया आईजी नियुक्त किया गया है. दीपक पारिक को नया एसएसपी और वज़ीर सिंह को पटियाला का एसपी बनाया गया है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि पटियाला में फिलहाल शांति है.

एएनआई के मुताबिक़, उन्होंने कहा, "शिवसेना, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है और शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं."

इससे पहले शुक्रवार को ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कल ही बयान जारी करके कहा था कि इस मामले में शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट