ताजा खबर
सीएम प्रदेश के मुद्दों से बचने राष्ट्रीय मुद्दों पर ज्यादा बात करते हैं-साय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अप्रैल । कोयले की कमी से उत्पन्न बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दिल्ली में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र कोयले का अरेंजमेंट सही ढंग से नहीं कर पाई।
साथ ही उन्होंने बिजली उत्पादन में भी केंद्र सरकार को विफल बताया है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने पूछा कि एलपीजी तो वैट के दायरे में नहीं है फिर इसके रेट क्यों बढ़े? पहले पेट्रोलियम पदार्थों पर सेस नहीं लगता था। सीएम ने पुछा कि कोयले की कमी नहीं है तो देशभर में ट्रेनें क्यों रद्द की जा रही हैं? विदेश से इतना महंगा कोयला मंगा रहे हो और राज्यों को रॉयल्टी भी नहीं दे रहे हो। राज्यों के नुकसान पहुंचा रहे हो, यहां के कोयले को रॉयल्टी भी नहीं दे रहे हो।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार से सवाल किया है आखिर वो अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देने के बदले राष्ट्रीय मुद्दों पर ज्यादा चर्चा क्यों करते है? उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार रटे रटाए बयान दे रहे है।
श्री साय ने कहा दिल्ली की बैठक पर दिए जाने वाले बयानों से उनकी विद्वता का आभास हो रहा है केवल और केवल राज्य और केंद्र के बीच टकराव की स्थिति बनाना,केंद्र के पैसे से खुद की राजनीति चमकाना,केंद्र की योजनाओं को अपने नाम से चलाना,केंद्र के प्रॉजेक्ट पर अपना फोटो छपवाना ,केंद्र के सारे कार्यों का श्रेय खुद लेकर ,केंद्र को कोसना यही राज्य सरकार और उनके मुखिया का काम रह गया है।


