ताजा खबर
रायपुर, 29 अप्रैल। गुरुवार शाम सुबह नवा रायपुर के डीडीयू चौक पर हुए सड़क हादसा में एक बच्ची की मौत हो गई।तेज रफ्तार बस ने बाइक में पिता के साथ जा रही युवती को टक्कर मार दी।घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राखी थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रूखमणी साहू बालौद निवासी के रूप में हुई।
प्रार्थी चंद्रहास साहू ने बताया कि वह अपने बेटे नेमन साहू के घर सेक्टर-16 नवा रायपुर आया हुआ था।गुरुवार की शाम लगभग छह बजे छोटी लड़की रूखमणी साहू को साथ लेकर राखी साप्ताहिक बाजार जा रहा था। दीनदयाल उपाध्याय चौक के पहुंचे थे कि मंत्रालय की तरफ से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से युवती नीचे गिर गई और बस के पहिए के नीचे आ गई। घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चंद्रहास को भी चोट आई है। घटना के बाद बस चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।


