ताजा खबर

रूस को लेकर भारत की पोज़िशन में कोई बदलाव नहीं: विदेश मंत्रालय
29-Apr-2022 12:00 PM
रूस को लेकर भारत की पोज़िशन में कोई बदलाव नहीं: विदेश मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप के दौरे से ठीक पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस को लेकर भारत की नीति में 'रत्ती भर' भी बदलाव नहीं है.

अख़बार द हिंदू के अनुसार, भारतीय प्रधानमंत्री अगले सप्ताह इंडिया-नॉर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी और डेनमार्क पहुंचेंगे, जिसके बाद मई दो से लेकर चार तक को फ्रांस का दौरा करेंगे. इस दैरान वो कम से कम सात यूरोपीय देशों के नेताओं से मुलाक़ात करेंगे.

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री जिन मुद्दों पर चर्चा करेंगे उनमें रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा भी शामिल रहेगा, हालांकि द्विपक्षीय हितों से जुड़े मुद्दों भी चर्चा होगी.

अख़बार के अनुसार विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस बात की संभावना है कि यूरोपीय मुल्क भारत पर रूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने को लेकर ज़ोर डाल सकते हैं.

विदेश मंत्रालय का बयान ऐसे वक्त आया है जब यूरोपीय देश ये स्पष्ट कर चुके हैं कि वो पश्चिमी ताकतों की तरह रूस के ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए भारत पर दबाव बनाना जारी रखेंगे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट