ताजा खबर

अगर कोई तृणमूल का नाम लेकर उगाही करता है तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, मुझे बताएं: महुआ मोइत्रा
29-Apr-2022 9:42 AM
अगर कोई तृणमूल का नाम लेकर उगाही करता है तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, मुझे बताएं: महुआ मोइत्रा

कोलकाता, 29 अप्रैल। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से अपील की है कि अगर कोई पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का नाम लेकर उगाही करता है तो वे उन्हें इसकी जानकारी दें।

मोइत्रा कृष्णानगर से सांसद हैं। उन्होंने लोगों से आगे आने और बिना किसी भय के भ्रष्टाचार का चक्र तोड़ने की अपील की।

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘ हमारी माननीय मुख्यमंत्री ने बार-बार कहा है कि पार्टी का नाम लेकर किसी भी प्रकार की उगाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई नौकरी देने के नाम पर....उगाही की कोशिश करता है तो कृपया करके पुलिस को लिखित में इसकी शिकायत दें या फिर मेरे कार्यालय में।’’

उन्होंने कहा,‘‘ किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है, भले ही वह व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो। कानून अपना काम करेगा, इसलिए आगे आइए और हम मिल कर भ्रष्टाचार की मिली भगत को समाप्त करेंगे।’’

मोइत्रा का बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस विभाग को उगाही के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, इस बात की परवाह किए बिना कि वह किस राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है।

मोइत्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘ इससे पहले भी तृणमूल के नेता इसी प्रकार से बयान दे चुके हैं, लेकिन इससे हासिल कुछ नहीं हुआ।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट