ताजा खबर

सीएम बघेल का ट्वीट-बोरे बासी खाकर करेंगे श्रमिकों का सम्मान
28-Apr-2022 9:47 PM
सीएम बघेल का ट्वीट-बोरे बासी खाकर करेंगे श्रमिकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  28 अप्रैल।
रायपुर ‌सीएम भूपेश बघेल ने श्रमिक दिवस के पहले ट्वीट कर बोरे बासी खाकर दिवस मनाने का ऐलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि ‘गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा’ ‘गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा’ पहली मई यानी श्रमिक दिवस के दिन हम सब बोरे बासी खाकर श्रम का सम्मान करेंगे. अपनी संस्कृति पर गर्व भी करेंगे.


अन्य पोस्ट