ताजा खबर
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल । देश के कई राज्यों में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते प्रदेश में भी नजर रखी गई है। कहा जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट अपेक्षाकृत तेजी से फैलता है। हालांकि यह पहले के वैरिएंट की तुलना में कम खतरनाक है। यही नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना के फैलाव के मसले पर एकमत नहीं है।
बताया गया कि कई विशेषज्ञों का मानना है कि नए वैरिएंट एक्स-ई की वजह से चौथी लहर आ सकती है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ इससे सहमत नहीं है। उनका मानना है कि चूंकि देश में वैक्सीनेशन अच्छी तरह से हुआ है, इसलिए चौथी लहर आने की संभावना नहीं है।
चीन, और दूसरे देशों में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है। कहा जा रहा है कि नया वैरिएंट एक्स-ई ज्यादा खतरनाक नहीं है। इस पर डायरेक्टर (महामारी) डॉ. सुभाष मिश्रा का मानना है कि कम खतरनाक वैरिएंट भी कमजोर लोगों को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि अभी अलार्मिंग स्टेज नहीं आया है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आसपास के राज्यों में नए केस पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है, और अपनी तरफ से तैयारी भी रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है, जिन लोगों ने टीके नहीं लगवाए हैं, उन्हें टीका जरूर लगवाना चाहिए। यही नहीं, बूस्टर डोज भी लगवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी किया गया है। सैनिटाइजर, और मास्क का उपयोग कोरोना से बचाव के लिए कारगर रहेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढक़र 17 हजार के करीब आ गई है। फिलहाल देशभर में 16,980 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में सिर्फ 5 केस आए हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है।


