ताजा खबर

अक्षय तृतीया को मनाया जाएगा 'माटी पूजन दिवस'
27-Apr-2022 7:58 PM
अक्षय तृतीया को मनाया जाएगा 'माटी पूजन दिवस'

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  27 अप्रैल।
अक्षय तृतीया को “माटी पूजन दिवस” मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी.

“माटी पूजन” दिवस पर राजधानी में राज्यस्तरीय आयोजन के साथ राज्य भर में कार्यक्रम होंगे.

इस बार 3 मई को अक्षय तृतीया होगी.  कृषकों और नागरिकों के बीच जनप्रतिनिधि जाएँगे. धरती माता की रक्षा के लिए शपथ ली जाएगी.


अन्य पोस्ट