ताजा खबर
ब्लेड से गला रेतकर और सल्फास खाकर खुदकुशी का अंदेशा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-डोंगरगढ़, 24 अप्रैल। डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन परिसर में जीआरपी के जवानों को एक रात्रि गश्त के दौरान पुल के नीचे एक अनजान युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। रविवार तडक़े करीब 4 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म और ब्रिज का गश्त करते जवानों को एक युवक संदिग्ध हालत में नजर आया। नजदीक जाने पर युुवक मृत स्थिति में पाया गया।
जीआरपी ने मामले की छानबीन करते पाया कि युवक का शव खून से सना हुआ है वही मौके पर एक ब्लेड और कीटनाशक सल्फास की गोलियां मिली। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 40 वर्ष है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से होने के आधार पर जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में डोंगरगढ़ जीआरपी प्रभारी श्रीमती डी. कुर्रे ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि शव की शिनाख्ती की जा रही है। मामला खुदकुशी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच में पुलिस ने युवक के कुछ करीबी रिश्तेदारों से संपर्क किया है। युवक का भिलाई से नाता होने का अनुमान है। वही शव से मिलें आधार कार्ड के जरिए युवक का नाम भी अंकित है। जीआरपी का कहना है कि शव को अज्ञात मानकर मामला दर्ज किया गया है। शिनाख्ती के बाद ही मृतक की पहचान सामने आएगी।


