ताजा खबर

सिंगिंग आइडल बनने 14 ने दिया आडिशन, 1 मई को फायनल
23-Apr-2022 6:49 PM
सिंगिंग आइडल बनने 14 ने दिया आडिशन, 1 मई को फायनल

रायपुर, 23 अप्रैल। स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी की स्मृति में सिंगरों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य निगम  के संस्कृति विभाग द्वारा रायपुर सिंगिंग आइडल के ऑडिशन हो रहें हैं। 

आज के ऑडिशन में 140 से ज्यादा प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया जिसमे 5 वर्ष से 80 वर्ष तक प्रतिभागी सम्मिलित हुए। बता दें कि पिछले ऑडिशन में भी 150 से ऊपर प्रतिभागियों ने परफॉर्म किया था। 

 इस प्रतियोगिता का दूसरे चरण का ऑडिशन  कल रविवार को आयोजित किया जाना है ,जिसमे जजों के द्वारा चयनित टाप 40 प्रतिभागियों को परफॉर्म करने का मौका दिया जाएगा। यह ऑडिशन दोपहर 12 बजे से नगर निगम मुख्यालय सभागृह चतुर्थ तल में आयोजित होगा। दूसरे चरण के प्रतिभागियों को टेलीफोन द्वारा दूसरे चरण के लिए सूचित किया जायेगा । प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 01 मई को स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ा तालाब परिसर में किया जाएगा।


अन्य पोस्ट