ताजा खबर
राजस्थान में दो अप्रैल को करौली में हुई सांप्रदायिक हिंसा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब अलवर ज़िले में बुलडोज़र से मंदिर तोड़ने के मामले से विवाद हो गया है.
दरअसल, 22 अप्रैल, 2022 के दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में बुलडोजर से एक मंदिर को तोड़ते हुए दिखाया जा रहा है.
ये वीडियो राजस्थान के अलवर ज़िले में राजगढ़ नगर पालिका की ओर से हुई कार्रवाई का है.
अलवर ज़िले के राजगढ़ में 17 और 18 अप्रैल को नगर पालिका ने सड़क चौड़ी कर गौरव पथ बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
इस दौरान राजगढ़ मेला के चौराहे से गोल चक्कर तक की सड़क के दोनों ओर से मकान, दुकान और तीन मंदिरों समेत कऱीब 85 इमारतों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई के पांच दिन बाद तक किसी तरह की चर्चा और ना ही किसी तरह का विरोध सामने आया.
लेकिन, वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा. भारतीय जनता पार्टी के राज्य से लेकर दिल्ली तक के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी.
बीजेपी ने इस कार्रवाई का विरोध किया और मंदिर पर बुलडोजर की कार्रवाई के लिए राज्य की अशोक गहलोत सरकार को दोषी ठहरा रही है.
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं और उन्होंने आपसी सौहार्द बिगाड़ने और मंदिर तोड़ने की घटना के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार बताया. (bbc.com)


