ताजा खबर

यूपी: प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने पर क्या बोली पुलिस
23-Apr-2022 2:13 PM
यूपी: प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने पर क्या बोली पुलिस

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने का मामला सामने आया है. शनिवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मरने वालों में 55 वर्षीय राजकुमार यादव, उनकी 25 वर्षीय बेटी मनीषा, उनकी पत्नी कुसुम, बहू सविता और महज़ दो साल की पोती मिताक्षी शामिल हैं.

पुलिस ने पीटीआई को बताया कि ये वारदात शुक्रवार देर रात हुई जब राजकुमार के बेटे सुनील घर पर नहीं थे. वो एक शादी में गए थे.

पुलिस ने बताया कि इस वारदात को लेकर गंगापार थरवई पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कहा, जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई है और सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं.

थरवई में हुई इस वारदात पर प्रयागरात एसएसपी ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, "आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में करीब चार-पांच लोग मृत मिले हैं."

"सूचना के बाद पुलिस टीम, डॉग स्क्वॉड, आला अधिकारी सभी मौके पर पहुंचे. मैं ख़ुद भी मौके पर पहुंचा. इस परिवार के मुखिया राजकुमार यादव की एक पांच वर्षीय पोती जीवित हैं. रात में सो रहे छह में से पांच मृत हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."

"मौके पर पाया गया कि घर के एक बेडरूम में आग लगी थी, जिसे दमकल विभाग ने बुझाया. जांच के लिए सात टीमें बनाई गई हैं. बॉडी पोस्टमॉर्टम के बाद कई वजहें सामने आएंगी. किसी भी दोषी को कतई बख्शा नहीं जाएगा." (bbc.com)


अन्य पोस्ट