ताजा खबर

एफ़डी रिटर्न में कटौती को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
23-Apr-2022 1:36 PM
एफ़डी रिटर्न में कटौती को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बढ़ती महंगाई और बैंक में बचत पर घटती ब्याज़ दर को लेकर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "महंगाई दर: 6.95%, एफ़डी ब्याज़ दर: 5%."

उन्होंने आगे लिखा है, "आपके बैंक ख़ाते में 15 लाख रुपये जमा होने के बारे में भूल जाइए, पीएम मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक्स' ने आपकी मेहनत की कमाई को भी ध्वस्त कर दिया है."

राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफ़िक कार्ड भी शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी को रोलर पर बैठा दिखाया गया है. इसके साथ तुलना कर के बताया गया है कि साल 2012 में दो लाख रुपये के फ़िक्स्ड डिपॉज़िट पर जनता को 19,152 रुपये ब्याज़ मिलता था, जबकि 2022 में ये घटकर 11,437 रह गया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट