ताजा खबर

सुंजवान एनकाउंटर: जानिए कब और कैसे हुई चरमपंथियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़
22-Apr-2022 1:46 PM
सुंजवान एनकाउंटर: जानिए कब और कैसे हुई चरमपंथियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़

Mohit Kandhari/BBC


-मोहित कंधारी

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह जम्मू के बाहरी इलाक़े सुंजवान में सीआईएसएफ़ की बस पर चरमपंथियों ने हमला किया. उसके बाद हुई मुठभेड़ में दो चरमपंथी और एक जवान मारे गए, जबकि चार जवान घायल हो गए.

यह मुठभेड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को राज्य के सांबा ज़िले में होने वाले दौरे के दो दिन पहले हुई है. उनके इस दौरे के मद्देनज़र राज्य में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं.

सीआईएसएफ़ के अधिकारियों ने बताया कि मॉर्निंग शिफ़्ट में काम करने वाले 15 जवानों को लेकर जा रही बस पर तड़के 4.15 पर चड्ढा कैंप के पास हमला किया गया.

सीआईएसएफ़ के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार चरमपंथियों ने बस पर गोलीबारी की और उस पर ग्रेनेड भी फेंके. इसमें एएसआई एसपी पाटिल की मौत हो गई और बस में सवार दो अन्य जवान ज़ख़्मी हो गए.

उन्होंने बताया कि चरपंथियों की गोलीबारी का जवानों ने जवाब दिया, जिसमें दो चरमपंथी मारे गए.

पुलिस ने क्या कहा

हालाँकि जम्मू और कश्मीर पुलिस के एडिशनल डीजीपी मुकेश सिंह के अनुसार, ये मुठभेड़ तब शुरू हुई जब इलाक़े में चलाए जा रहे पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ़ के संयुक्त तलाशी अभियान पर चरमपंथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

एडीजीपी सिंह ने पत्रकारों का बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के पहले हमें सूचना मिली थी कि चरमपंथी कुछ गड़बड़ करने की योजना बना रहे हैं. उनके अनुसार, हमारी सर्च पार्टी पर चरमपं​थियों ने हमला कर दिया.

उनके अनुसार, ''ऐसा लगता है कि वे एक घर में छिपे हुए हैं.अंधेरा छँटने के बाद विस्तार से तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद हम इस बारे में और विस्तृत जानकारी दे सकते हैं.''

इंटरनेट और स्कूल बंद

इस मुठभेड़ के बाद सतर्कता बरतते हुए उस इलाक़े में मोबाइल इंटरनेट सेवा और स्कूलों को शुक्रवार के लिए बंद कर दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया है कि सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास वाले इलाक़े में ​हथियारों के जखीरे से लैस पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद के कम से कम दो चरमपंथी शायद फँस गए हैं.

उन्होंने आशंका जताई कि ये चरमपंथी शहर में किसी बड़े हमले को अंज़ाम देने आए थे.

इससे पहले 2018 में 10 फ़रवरी को जैश ए मोहम्मद के तीन चरमपंथियों ने सुंजवान आर्मी कैंप पर हमला कर दिया था. उस घटना में तीनों चरमपं​थियों के अलावा छह सैनिकों की मौत हो गई थी.

दो दिन बाद होना है पीएम का दौरा

24 अप्रैल को देश में नई पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के 29 साल पूरा होने के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू और कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं.

यह कार्यक्रम सांबा ज़िले के पाली गाँव में होना है, वो मुठभेड़ वाली जगह से महज़ 17 किलोमीटर दूर है.

बॉर्डर पर हुए दौरों को हटा दें तो जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ख़त्म होने और राज्य को केंद्र शासित बनाने के बाद यह पीएम मोदी का पहला दौरा कहा जा सकता है.

हालांकि उन्होंने 2019 की दीवाली राजौरी में तो 2020 की दीवाली नौशेरा में भारतीय सैनिकों के साथ बिताई थी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट