ताजा खबर
बेटी की शादी की तैयारी में जुटे परिवार की दिल दहला देने वाली घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल। राजनांदगांव जिले में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना से लोग सन्न रह गए। राजनंादगांव-खैरागढ़ मार्ग में स्थित सिंगारपुर के करीब शुक्रवार तडक़े 3 बजे के आसपास कोचर परिवार के 5 सदस्य कार में लगी आग में जिंदा जल गए। इस लोमहर्षक घटना से खैरागढ़ के रहने वाले सुभाष कोचर और उनकी पत्नी समेत तीन बेटियों की आग के चपेटे में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस खबर से खैरागढ़ इलाके में शोक का माहौल है। घटना से दुखी लोगों ने खैरागढ़ में व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रखी हैं। रात करीब 3 बजे हुए इस हादसे की असल वजह पुलिस के मुताबिक पुल से टकराने के बाद कार में लगना बताया गया है।
पुलिस का कहना है कि संभवत: कार चलाने के दौरान पिता सुभाष कोचर को झपकी आ गई। जिसके चलते कार सिंगारपुर के पास मोड़ में स्थित पुल से टकराकर पलट गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कार की खिड़कियां बंद थी। एकाएक कार के अनियंत्रित होकर गिरने की घटना से सभी सम्हल नहीं पाए और शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। इससे पहले परिवार के लोग बाहर निकल पाते, आग ने तेजी से कार को अपनी चपेटे में ले लिया और सभी की दर्दनाक मौत हो गई।
खैरागढ़ के रहने वाले सुभाष कोचर हादसे की रात बालोद से अपने एक रिश्तेदार के घर से वैवाहिक समारोह से वापस लौट रहे थे। वेगनआर कार में वह अपनी पत्नी कांति कोचर (59 वर्ष), भावना कोचर (32 वर्ष), वृद्धि कोचर (26 वर्ष) व पूजा कोचर (24 वर्ष) के साथ खैरागढ़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान ठेलकाडीह के नजदीक सिंगारपुर गांव के समीप एक पुल से टकराकर उनकी कार नीचे जा गिरी। घटना के दौरान सभी नींद में थे। कार में चिंगारी भडकऩे से आग ने पूरे कार को कुछ मिनटों में अपने जद में ले लिया। जिसके चलते यह हादसा हुआ। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर परिवार की आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस बीच खैरागढ़ शहर में मातम छाया हुआ है। यहां यह बता दें कि करीब पखवाड़ेभर पहले खैरागढ़ के ही एक युवक की बस्तर के नारायणपुर के एक कपड़ा शो-रूम में आग की घटना में जिंदा जलकर मौत हो गई थी। उक्त युवक भी जैन समुदाय से था।

बेटी की बिदाई की थी तैयारी
कोचर परिवार में कहर के रूप में टूटे मौत की घटना ऐसे वक्त हुई, जब परिवार की एक बेटी वृद्धि कोचर की शादी होने वाली थी। 26 वर्षीय वृद्धि अगले महीने 2 मई को वैवाहिक बंधन में बंधने वाली थी। घर के सदस्य वैवाहिक रस्म की तैयारी में जुटे थे। 25 अप्रैल से शादी की रीति-रिवाज की शुरूआत होने वाली थी। इससे पहले वृृद्धि कोचर समेत 5 सदस्यों की कार में लगी आग से मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि मृतक सुभाष कोचर की कुल 7 बेटियां थीं। जिसमें से 4 का विवाह हो चुका है। वहीं तीन बेटियां परिवार के साथ थी। इन्हीं में से एक वृृद्धि का दो मई को विवाह होना था।


.jpeg)
