ताजा खबर

गडक़री का स्वागत किए बगैर नाराज होकर लौट आए शहर भाजपा अध्यक्ष
21-Apr-2022 1:09 PM
गडक़री का स्वागत किए बगैर नाराज होकर लौट आए  शहर भाजपा अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अप्रैल ।
केंद्रीय सडक़, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार की सुबह लगभग 11.30 बजे रायपुर पहुंचे। माना विमानतल पर गडकरी का राज्य के लोनिवि सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,  प्रदेश अध्यक्ष विष्णु साय ,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक  बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक देवजी पटेल, डॉ. सलीम राज, आकाश विग ने भी गडकरी का स्वागत किया।

स्वागत का अवसर न मिलने पर शहर भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी नाराज हो गए। वो यह बोलते निकल गये कि अगली बार से बुलाना भी मत। बताया जा रहा है कि सुंदरानी का नाम भीतर स्वागत करने वालों के बजाय एयरपोर्ट के बाहर वालों की लिस्ट में शामिल किया गया था। इसके साथ ही अब यह पता बाजी हो रही है कि एयरपोर्ट प्रबंधन को दो अलग-अलग लिस्ट किसने दी और किसने बनाई।

गडकरी गुरुवार को छत्तीसगढ़ को 33 सडक़ परियोजनाओं की सौगात देंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम भूपेश बघेल ने परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया।


अन्य पोस्ट