ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान घायल
21-Apr-2022 10:59 AM
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान घायल

श्रीनगर, 21 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर में बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया, ‘‘शुरुआती गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं। अभियान जारी है। आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट