ताजा खबर

रजिस्ट्रार जनरल दुर्ग के डीजे, रायपुर और बिलासपुर के भी बदले
21-Apr-2022 8:59 AM
रजिस्ट्रार जनरल दुर्ग के डीजे, रायपुर और बिलासपुर के भी बदले

11 जिला जज और 53 एडीजे का हाईकोर्ट ने किया तबादला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार जायसवाल को दुर्ग का जिला सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर सहित 11 जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश और 53 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्थानांतरित किए गए हैं।

राज्यपाल के विधि सलाहकार राधाकिशन अग्रवाल को बिलासपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) बनाया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस संतोष कुमार को रायपुर का डीजे बनाया गया है। कांकेर के डीजे डॉक्टोरियल कटकवार को इसी पद पर कोरबा स्थानांतरित किया गया है। बलौदाबाजार के डीजे रजनीश श्रीवास्तव इसी पद पर रायगढ़ स्थानांतरित किए गए हैं। जगदलपुर के जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष बलौदाबाजार का डीजे बनाया गया है। कोंडागांव के डीजे सुरेश कुमार सोनी जांजगीर-चांपा जिले में इसी पद पर स्थानांतरित किए गए हैं।

दुर्ग की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पुरोहित बालोद की डीजे बनाई गई हैं। फैमिली कोर्ट दुर्ग के अध्यक्ष आलोक कुमार (सीनियर) को बस्तर का डीजे बनाया गया है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (एस एंड ए) योगेश पारीक को उत्तर बस्तर कांकेर का डीजे बनाया गया है। बिलासपुर के उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष उत्तरा कुमार कश्यप को कोंडागांव का डीजे बनाया गया है।

रजिसट्रार जनरल की ओर से जारी एक अन्य आदेश में उच्च न्यायिक सेवा के 53 अधिकारियों का स्थानांतरण इस प्रकार किया गया हैः –

सरोज नंद दास सूरजपुर से बालोद, संजीव कुमार तामक बिलासपुर से दुर्ग, संतोष कुमार तिवारी बिलासपुर से रायपुर, ओमप्रकाश सिंह चौहान रायगढ़ से सूरजपुर, गोपाल कृष्ण नीलम प्रतापपुर से उत्तर बस्तर, कांकेर, प्रवीण कुमार प्रधान जगदलपुर से दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, विनोद कुमार देवांगन दंतेवाड़ा से दुर्ग, प्रीशिला पॉल होरो दुर्ग से कोंडागांव, संगीता नवीन तिवारी भानुप्रतापपुर से दुर्ग, लीना अग्रवाल रायपुर से कांकेर, मधु तिवारी दुर्ग से बेमेतरा, सुनील कुमार जायसवाल पत्थलगांव से बिलासपुर, वंदना दीपक देवांगन बलरामपुर से रायपुर, सुनीता साहू जशपुर से कोरिया-बैकुंठपुर, अरविंद कुमार बैकुंठपुर से धमतरी, स्वर्णलता टोप्पो कवर्धा से कटघोरा, शोभना कोष्टा रायपुर से सरायपाली, दीपक कुमार देशलहरे बालौदाबाजार से भाटापारा, डॉ. ममता भोजवानी दुर्ग से सक्ती, विजय कुमार मिंज कांकेर से रायपुर, तेजश्वरी देवी देवांगन जांजगीर चांपा से गरियाबंद, मनोज कुमार सिंह ठाकुर बालोद से अंबिकापुर, हिमांशु जैन सरायपाल से कवर्धा, अनीश दुबे रायपुर से डोंगरगढ़, शहाबुद्दीन कुरैशी हाईकोर्ट बिलासपुर से सत्र न्यायालय बिलासपुर, आशीष पाठक रायपुर से रामानुजगंज, नीरू सिंह दुर्ग से कवर्धा, लवकेश प्रताप सिंह दुर्ग से कवर्धा, किरण कुमार जांगड़े रायगढ़ से रायगढ़ में ही द्वितीय एडीजे से प्रथम एडीजे, प्रतिभा वर्मा रायपुर से रायगढ़, वेंसेसलास टोप्पो कवर्धा से कटघोरा, अविनाश तिवारी रायपुर से राजनांदगांव, मोहनी कंवर अंबिकापुर से रायपुर, पल्लवी तिवारी रायगढ़ से जांजगीर, दिलेश कुमार यादव मनेंद्रगढ़ से रायपुर, लीलाधर साय यादव कटघोरा से रायपुर, राकेश कुमार सोम दंतेवाड़ा से रायपुर, कमलेश कुमार जुर्री दंतेवाड़ा से कोंडागांव, ज्योति अग्रवाल रायपुर से सरायपाली, विभा पांडेय डोंगरगढ़ से रायपुर, किरण थवाईत अंबिकापुर से पेंड्रारोड, अशोक कुमार लाल कटघोरा से बिलासपुर, जितेंद्र कुमार सिंह दंतेवाड़ा से कटघोरा, शैलेष शर्मा राजनांदगांव से दंतेवाड़ा, विक्रम प्रताप चंद्रा रायपुर से कोरबा, कृष्ण पाल सिंह कोंडागांव से जशपुर, संजय अग्रवाल बेमेतरा से प्रतापपुर, शांतनु कुमार देशलहरे कोंडागांव से दंतेवाड़ा, अविनाश कुमार त्रिपाठी दुर्ग से बिलासपुर, विनय कुमार प्रधान पेंड्रारोड से रायपुर, अगम कुमार कश्यप गरियाबंद से रायपुर, श्रीनिवास तिवारी कोरबा से अंबिकापुर तथा जगमोहन शंकर पटेल जांजगीर चांपा से जगदलपुर।

 


अन्य पोस्ट