ताजा खबर
सप्लाई के लिए टेस्टिंग और सफाई प्रारम्भ कर दी गई है
फिल्टर प्लांट में 80 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट निर्माण को भी जल्द करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग ने आज शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में जलप्रदाय के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बोरियाखुर्द और जोरा पानी टँकीयों से पेयजल सप्लाई 30 अप्रैल तक शुरू करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, अमृत मिशन के कार्यपालन अभियंता आर के चौबे, प्रभारी सहायक अभियंता अंशुल शर्मा तथा सम्बंधित ठेकेदार भी मौजूद थे। अधिकारियों से श्री पनाग को बताया कि दोनों टँकीयों में पानी सप्लाई की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
इस दौरान टँकीयों और पाइप लाइनों में जलभराव का परीक्षण करने के साथ उनकी सफाई भी की जाती है। ये सभी कार्य पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के साथ संयोजन कर किये जा रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा बिजली पोलों के शिफ्टिंग में लेट लतीफी हुई। इस वजह से कार्यों में देरी हुई। अधिकारियों ने कहा कि टेस्टिंग के बाद नागरिकों के घरों तक 30 अप्रैल तक शुद्ध पेयजल सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
श्री पनाग ने फिल्टर प्लांट में नए बन रहे 80 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।


