ताजा खबर

आईएमएफ ने भी घटाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान, 9 फीसदी से 8.2 फीसदी किया
20-Apr-2022 12:08 PM
आईएमएफ ने भी घटाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान, 9 फीसदी से 8.2 फीसदी किया

वर्ल्ड बैंक के बाद अब आईएमएफ ने भी मौजूदा वित्त वर्ष ( 2022-23) का ग्रोथ रेट अनुमान घटा दिया है. जनवरी में आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नौ फीसदी की आर्थिक विकास दर का अनुमान लगाया था. लेकिन अब उसने घटा कर 8.2 फीसदी कर दिया है.

आईएमएफ ने 2023-24 के लिए भी भारत का ग्रोथ रेट अनुमान घटा कर 6.9 फीसदी कर दिया है. इसके पहले उसने 7.1 फीसदी के ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था.

आईएमएफ ने भारत के साथ ही कई देशों का ग्रोथ रेट अनुमान घटाते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध ने ग्लोबल रिकवरी को काफी झटका दिया. इससे विकास दर में गिरावट तो आई ही है महंगाई भी बढ़ी है. आईएमएफ से पहले वर्ल्ड बैंक ने भारत का ग्रोथ रेट अनुमान घटा कर आठ फीसदी कर दिया था.


अन्य पोस्ट