ताजा खबर

264 डाक्टरों की ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में पोस्टिंग
20-Apr-2022 8:23 AM
264 डाक्टरों की ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में पोस्टिंग

रायपुर, 20 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग ने सिम्स बिलासपुर और मेडिकल कालेज जगदलपुर, राजनांदगांव से एमबीबीएस उत्तीर्ण डाक्टरों को दो वर्ष की संविदा नियुक्ति दी है। इन्हें इस दौरान सामान्य जिलों में काम के बदले 45 हजार और अधिसूचित जिलों में 55 हजार रुपए दिए जाएंगे। इन सभी को तत्काल अपने पोस्टिंग स्थल पर ज्वॉइन करना होगा। दो साल की सेवा पूरी न करने पर मेडिकल काउंसिल से पंजीयन रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।


अन्य पोस्ट