ताजा खबर

जुलूस के दौरान नेतृत्व के अभाव में हिंसक घटनाएं घटती है-सीएम बघेल
19-Apr-2022 8:26 PM
जुलूस के दौरान नेतृत्व के अभाव में हिंसक घटनाएं घटती है-सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 19 अप्रैल।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश भर में जुलूस के दौरान हो रही हिंसा के सवाल पर कहा कि अक्सर इस दौरान नेतृत्व के अभाव में हिंसक घटनाएं घटती हैं।

मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि जुलुस चाहे धार्मिक हो, राजनीतिक या सामाजिक हो, इस दौरान प्रबुद्ध वर्ग को लीड करना चाहिए। ऐसा नहीं होने के चलते इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है। इस तरह के आयोजन का नेतृत्व करने वालों की जानकारी भी सभी को होनी चाहिए।


अन्य पोस्ट