ताजा खबर
पुलिस का दावा-कई नक्सली हताहत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 अप्रैल। आज दोपहर बीजापुर जिले के पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया, वहीं कई नक्सलियों के हताहत होने की खबर है। मौक़े पर ग्रेनेड लांचर-कई जि़ंदा बीजीएल सेल, विस्फोटक सहित नक्सल सामान बरामद किए गए हैं। जवानों की सर्चिंग जारी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को बीजापुर जिला के थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत कैम्प पेगड़ापल्ली से डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पार्टी सर्चिंग हेतु कोत्तागुड़ा की ओर रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान दोपहर लगभग 1 बजे कोत्तागुड़ा एवं पेगड़ापल्ली के मध्य (कैम्प सारकेगुड़ा से लगभग 3 किमी) में कोबरा 210 बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एसटीएफ एवं कोबरा 210 की जवाबी फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ में कोबरा के जवान- प्रआर. संजीव कुमार के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल जवान को बासागुड़ा अस्पताल लाया गया। घायल जवान की हालत सामान्य है और चोटों का इलाज किया जा रहा है।
सर्चिंग में मुठभेड़ स्थल से एक बैरल ग्रेनेड लांचर, कई जि़ंदा बीजीएल सेल, विस्फोटक, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।
मुठभेड़ में कई नक्सलियों के भी हताहत होने की खबर है। मौक़े पर लगातार जवानों की सर्चिंग जारी है।


