ताजा खबर

चलेगा कानून का राज, विधायक ने बेटे और साथियों को कराया सरेंडर
19-Apr-2022 1:48 PM
चलेगा कानून का राज, विधायक ने बेटे और साथियों को कराया सरेंडर

3 दिन पहले थाने में की थी मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अप्रैल।
कोतरारोड थाने में आरक्षक और ट्रक ड्राइवर से मारपीट मामले के सभी आरोपियों ने आज सिटी कोतवाली में सरेंडर किया। विधायक प्रकाश नायक खुद अपने बेटे और उसके साथियों को लेकर कोतवाली पहुंचे। साथ ही समर्थकों की भीड़ थाने के सामने मौजूद रही। मारपीट मामले में तीन दिन से सभी आरोपी फरार थे।

इस मामले में सीएम भूपेश बघेल के बयान के बाद विधायक प्रकाश नायक ने पुलिस पर कोई दबाव न बनाते हुए सरेंडर कराना ही उचित समझा। सोलह अप्रैल को हुई इस घटना पर सीएम बघेल ने रायपुर में बयान दिया था कि प्रदेश में कानून का राज चलेगा, चाहे वह प्रकाश नायक का बेटा हो या भूपेश बघेल के पिता।
    
तीन दिन पहले कोतरा रोड थानान्तर्गत एक ड्राइवर के साथ और थाने के अंदर घुसकर आरक्षक के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिस पर पुलिस ने रितिक नायक व उनके अन्य साथियों के ऊपर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। यही नहीं एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन विधायक के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर दवाब बढ़ता जा रहा था. इसी बीच मंगलवार को विधायक अन्य कांग्रेसी नेताओं और अपने बेटे रितिक नायक सहित अन्य आरोपियों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए।

 


अन्य पोस्ट