ताजा खबर
राकेश टिकैत 27 को नवा रायपुर में धरने पर बैठेंगे
18-Apr-2022 7:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। नवा रायपुर में 27 गांवों के किसान जनवरी से बेहतर पुनर्वास और मुआवजे समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत 27 अप्रैल को शामिल होंगे। यह किसान आंदोलन लगातार 107 दिनों से जारी है। अब आंदोलनकारी किसानों को राष्ट्रीय समर्थन मिला है। नई राजधानी के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल एक किसान की आंदोलन स्थल के पास मौत भी हो गई है। आंदोलनकारी किसानों को अब राष्ट्रीय समर्थन मिला है। दरअसल राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे। टिकैत 27 अप्रैल को नवा रायपुर पहुँचेंगे और किसानों के साथ आंदोलन में बैठेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


