ताजा खबर

आलिया भट्ट के लहंगे को बनाने में लगे 3000 घंटे, इतनी मेहनत के बाद तैयार हुआ दुल्हन का जोड़ा
18-Apr-2022 2:15 PM
आलिया भट्ट के लहंगे को बनाने में लगे 3000 घंटे, इतनी मेहनत के बाद तैयार हुआ दुल्हन का जोड़ा

आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लोग कपल को शादी की बधाई तो दे ही रहे हैं साथ ही आलिया की सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

आमतौर पर एक्ट्रेस अपनी शादी पर काफी मेकअप और आउटफिट में नज़र आती हैं, लेकिन आलिया ने इस ट्रेंड को तोड़ा बदल दिया वो अपनी मेहंदी में भी काफी सिंपल दिखीं और शादी में भी.

आलिया ने अपनी मेहंदी में मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना था, जब्कि शादी में सब्यासाची की साड़ी.

क्या आप जानते हैं आलिया ने अपनी मेहंदी फंक्शन में जो लहंगा पहना था उससे बनाने में 3000 घंटे लगे थे.

फेमस फैशन डिज़ाइन मनीष मल्होत्रा ने आलिया की फोटो शेयर करते हुए बताया है कि एक्ट्रेस को लहंगे बनाने में 3000 घंटों की मेहनत लगी थी और उस पर 180 पैच लगे हैं.


अन्य पोस्ट