ताजा खबर

दरभा कैंप के पास नक्सलियों से मुठभेड़, 4 जवान घायल
18-Apr-2022 8:33 AM
दरभा कैंप के पास नक्सलियों से मुठभेड़, 4 जवान घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 अप्रैल। 
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा कैम्प के ऊपर नक्सलियों ने किया फायरिंग, 4 जवान घायल। कैम्प के ऊपर नक्सलियों के तरफ से दागे गये बीजीएल।  सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही, भागे नक्सली। करीब रात 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैम्प पर किया फायरिंग, कुटरू थाना क्षेत्र का मामला। 2 घायल जवानों को किया गया रायपुर रेफर, 2 जवानों का बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है ईलाज।

बीजापुर के कुटरू इलाके मे स्थित CAF कैम्प में फायरिंग में घायल 2 जवानों को रायपुर लाया गया...MI-17 हैलीकॉप्टर से लाया गया RKCH अस्पताल....घायल जवान टुकेश्वर धुर्व और जितेंद्र मंडावी का RKCH अस्पताल में इलाज जारी....

बीजापुर के कुटरू इलाके में स्थित CAF कैम्प में फायरिंग में घायल दो जवानों को रायपुर लाया गया है ।  दोनों घायल जवानों को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।घायल जवान टुकेश्वर ध्रुव और जितेंद्र मंडावी का राम कृष्ण केयर अस्पताल में इलाज जारी है । उन्हें देख रहे डॉक्टर अंकित के मुताबिक टूकेश्वर ध्रुव को ज्यादा चोट आई है, उसके एक पैर की हड्डी पूरी  तरह चूर हो गई है । वहीं  दोनों की हालत स्थिर है।   अभी मेडिकल सुपरविजन में रखा गया है ।

डॉक्टर अंकित,  आर्थोपेडिक  सर्जन, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल


अन्य पोस्ट