ताजा खबर
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 16 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जयंत रॉय शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिले में 14 वर्षीय उस किशोरी के घर गये, जिसने बलात्कार की कोशिश की एक पुलिस शिकायत वापस लेने की धमकी के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया था।
रॉय ने किशोरी के परिवार से मिलने के बाद कहा कि वह 65 प्रतिशत झुलस गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत दुखद घटना है। किशोरी को डरा-धमका कर और अपमानित कर यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया। घटना के पीछे मौजूद लोगों को सजा मिलनी चाहिए।’’
रॉय ने कहा, ‘‘मैंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। ’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘इस तरह की घटनाएं पूरे पश्चिम बंगाल से सामने आ रही हैं। ’’
जलपाईगुड़ी सांसद ने मामले की जांच की प्रगति के बारे में पुलिस उपाधीक्षक (अपराध) समीर पाल से भी बातचीत की।
उन्होंने कहा कि किशोरी मैनागुड़ी पुलिस थाना क्षेत्र की निवासी है, वह 28 फरवरी को अपने घर में उस वक्त अकेली थी जब एक व्यक्ति ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिवार ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, वह जमानत पर रिहा हो गया।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को दो लोग पीड़िता के घर अपना चेहरा ढंक कर पहुंचे, उस वक्त वह घर पर अकेली थी। दोनों ने उसे पुलिस शिकायत वापस लेने की धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों ने कथित तौर पर धमकी दी कि यदि वह शिकायत वापस नहीं लेती है तो उसके परिवार को मार डाला जाएगा।
इसके बाद, किशोरी ने खुद को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, उसे बचा लिया गया और अभी नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। (भाषा)


