ताजा खबर

भाजपा सेमीफाइनल में परास्त हुई, ये हार रमन सिंह के लिए अलार्मिंग है-भूपेश
16-Apr-2022 7:41 PM
भाजपा सेमीफाइनल में परास्त हुई, ये हार रमन सिंह के लिए अलार्मिंग है-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  16 अप्रैल।
सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव डॉ. रमन सिंह के लिए अलार्मिंग है, उनका राजनीतिक भविष्य अब खतरे में है।उन्होंने कहा कि जिला बनाने की घोषणा एक मुद्दा हो सकता है, लेकिन सरकार के फैसले और योजनाओं का सकारात्मक परिणाम आया है. लोगों ने शासन की योजनाओं को हाथों हाथ लिया है. खैरागढ़ में 53 फीसदी वोट मिले हैं. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस दौरान चार उपचुनाव हुए हैं. जिसमें दंतेवाड़ा, चित्रकूट और मरवाही के कठिन चुनाव में जीत मिली. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक देवव्रत सिंह के इर्द गिर्द राजनीति घूमती रही. निचले स्तर पर संगठन मजबूत नहीं था .लेकिन उसके बाद भी जीते हैं. सभी उपचुनाव जीतना अपने आप मे महत्वपूर्ण है.

सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा ने इसे सेमीफाइनल कहा है, वो सेमीफाइनल में बुरी तरह परास्त हुई. अब 2023 में भी यही परिणाम अपेक्षित है. इतनी बड़ी खाई को पाटकर सामने निकलना ये महतवर्ण है. 2023 में कितनी मेहनत करनी होगी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पता चल गया. भाजपा अफवाहें फैलाती है. भाजपा ने कहा कि अगर जिला बना तो मनरेगा बंद हो जाएगा. इस चुनाव परिणाम से सबसे ज्यादा नुकसान रमन सिंह को हुआ है. उनके लिए यह अलार्मिंग है. उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में है. अगर जिला बनाने से चुनाव जीतते तो रमन सिंह 8 जिले बनाए थे.


अन्य पोस्ट