ताजा खबर
19 या 20 को सदस्यता की शपथ लेंगी यशोदा वर्मा, अगले दो दिन महंत और चौबे दोनों बाहर रहेंगे
16-Apr-2022 7:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल। खैरागढ़ से नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा 19-20 को सदस्यता की शपथ ले सकतीं हैं। विधानसभा सचिवालय ने उसी के अनुरूप तैयारी शुरू कर दी है। स्पीकर चरणदास महंत अभी कोरबा में है। वे रविवार रात तक राजधानी लौटेंगे। वहीं चुनाव संचालक और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे कल से जबलपुर दौरे पर जा रहे हैं। उनका भी 18 की रात या 19 की सुबह लौटने का कार्यक्रम है। उसके बाद ही शपथ विधि विधानसभा स्थित स्पीकर के कक्ष में होगी। यशोदा वर्मा को मिलाकर सदन में कुल महिला विधायकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। जो प्रमुख विपक्षी दल भाजपा से भी अधिक है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


